Home देश राम मंदिर में मनाएंगे अगली दिवाली: सुब्रमण्यन स्वामी

राम मंदिर में मनाएंगे अगली दिवाली: सुब्रमण्यन स्वामी

0
SHARE

मुंबई

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से कुछ दिन पहले ही एक बार फिर वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया है कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा और यह भक्तों के लिए अगली दिवाली तक खुल जाएगा। ‘रामराज्य’ पर एक भाषण देते हुए स्वामी ने कहा, ‘हम आनेवाली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे।’

स्वामी बोले, ‘यह संभव है कि अयोध्या में अगले साल अक्टूबर तक राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो जाए क्योंकि सब कुछ तैयार है और निर्माण कार्य के लिए सारा सामान पहले ही बना लिया गया है। इनको सिर्फ आपस में स्वामी नारायण मंदिर की तरह जोड़ने की जरूरत है।’

रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 दिसंबर से सुनवाई शुरू होने से पहले, स्वामी ने कहा, ‘इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही इस विषय में गहन चर्चा कर चुका है तो इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ऐसा कुछ भी खंडन करने के लिए बचा नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कोर्ट में अतिरिक्त बहस की है कि उस जगह पर पूजा करना मेरा और हिंदु समुदाय का मौलिक अधिकार है। मुस्लिमों के पास वह अधिकार नहीं। उनकी रुचि सिर्फ प्रॉपर्टी में है। यह सामान्य है।’ बीजेपी नेता ने कहा, ‘राम मंदिर के निर्माण के लिए नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है। हम कानून ला सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं इसकी जरूरत नहीं। क्योंकि हम यह केस जीत रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here