मुंबईः ईरान की इस लड़की की फोटोज वायरल हो रही हैं। उसका दावा है कि अपन रोल मॉडल और हॉलीवुड एक्ट्रैस एंजेलिना जोली के जैसी दिखने के लिए उसने 50 सर्जरियां कराई हैं। उसका कहना है कि वो एंजेलिना जैसी दिखने के लिए कुछ भी कर सकती है। इंस्टाग्राम पर वो अपने मेकओवर की फोटोज भी पोस्ट करती हैं, जिस पर उसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बता दें हॉलीवुड एक्ट्रैस एंजेलिना जोली की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओ में होती हैं। एंजेलिना की एक ऐसी भी फैन हैं, जिन्होंने उनकी तरह दिखने की लिए अपना चेहरा काफी हद तक बिगाड़ लिया है। हम बात कर रहे हैं ईरान की रहने वाली 22 वर्षीय सहर ताबर की, जो एंजेलिना जोली की इतनी बड़ी फैन हैं कि उनके खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं सहर की तस्वीरों में वह एंजेलिना की तरह तो बिल्कुल भी नहीं लग रही हैं। सहर हर कीमत पर उनकी तरह दिखने की चाहत रखती हैं। इसके लिए उन्होंने अब तक 50 सर्जरी कराई हैं।
सहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डाइट कंट्रोल कर अपना वजन 40 किलो कर लिया है।
स्पेशल डाइट की मदद से वह अपने शरीर की काया को बढ़ने या घटने नहीं दे रही हैं। उन्होंने अपने गाल छिदवाए हैं और बालों का रंग भी पूरी तरह से बदल दिया है। अब लोग सोशल साइट पर इसे ट्रोल कर रहे है।
इस लड़की ने अच्छे दिखने के चक्कर में अपना चैहरा पूरी तरह से खराब कर लिया है जो देखने में बिल्कुल भी एंजलिना जोली जैसा नही दिखता।