Home राज्य मप्र व्यापमं जैसे बड़े घोटाले में अग्रिम जमानत बिल्कुल नहीं : हाईकोर्ट

व्यापमं जैसे बड़े घोटाले में अग्रिम जमानत बिल्कुल नहीं : हाईकोर्ट

0
SHARE

जबलपुर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि व्यापमं जैसे बड़े घोटाले में अग्रिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता। लिहाजा, राजधानी भोपाल स्थिति पीपुल्स मेडिकल कॉलेज की चयन समिति के पूर्व सदस्य डॉ. पियो डियो महंत की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की जाती है।

हाईकोर्ट की युगलपीठ ने साफ किया कि अग्रिम जमानत अर्जी के जरिए हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद पालने से बेहतर है कि आवेदक ट्रायल कोर्ट के समक्ष सरेंडर करके निममित जमानत की गुहार लगाए। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध किया गया।

असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जिनेन्द्र कुमार जैन ने दलील दी कि आवेदक डॉ.पियो डियो महंत ने राज्य के संचालक चिकित्सा शिक्षा यानी डीएमई को अपने निजी मेडिकल कॉलेज में कोई सीट रिक्त न होने सहित अन्य बिन्दुओं पर सर्वथा गलत जानकारी देकर गुमराह किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here