Home बॉलीवुड Bigg Boss 11: बंदगी ने बताया- कौन है सबसे चालाक कंटेस्टेंट

Bigg Boss 11: बंदगी ने बताया- कौन है सबसे चालाक कंटेस्टेंट

0
SHARE

बिग बॉस के घर में खूब धूम मचाने के बाद बंदगी अब घर से बाहर हो चुकी हैं. घर से बाहर आकर बंदगी ने शो से जुड़े अपने अनुभव सबसे शेयर किए. बंदगी के बताया कि कौन अच्छा खेल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह किसे जीतते देखना चाहती हैं.जैसा कि सभी जानते हैं कि घर में वह सबसे ज्यादा करीब पुनीश के थीं. तो साफ है कि वह पुनीश को जीतते देखना चाहती होंगी. उन्होंने खुद भी यही बात की. बंदगी ने कहा कि अगर पुनीश अपने गुस्से पर काबू रखना सीख लें, तो वह ये शो जीत सकते हैं.

बंदगी ने बताया, ‘मैंने बाहर आते हुए उनसे प्रॉमिस लिया कि वह एग्रेसिव नहीं होंगे. ऐसे में लोग उनकी कमजोरी का फायदा उठाते हैं. पुनीश इमोशनल गेम खेलते हैं, इसलिए जल्दी टारगेट हो जाते हैं.’विकास के बारे में बात करते हुए बंदगी ने कहा कि वह दिमाग से गेम खेल रहे हैं, क्योंकि वह पूरी प्लानिंग से चलते हैं. उनके अलावा शिल्पा भी अच्छा खेल रही हैं. वो भी यह शो जीतने वाले दावेदारों में से हैं. बंदगी ने घर की सबसे चालाक कंटेस्टेंट अर्शी को बताया. उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए भी वफादार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here