भोपाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी हिन्दू होने के दावे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखे कटाक्ष किए हैं. स्वामी का दावा है कि राहुल को उनके पिता राजीव गांधी की अंत्येष्टि में जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया था.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने न्यूज18/ईटीवी से खास बातचीत में कहा, ‘मैं राजीव जी की अंत्येष्टि में था. राहुल गांधी को जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया, तो उन्होंने कपड़ों के ऊपर से पहन लिया. यदि राहुल जनेऊ नहीं पहनते तो उन्हें अंतेष्टि में शामिल होने नहीं दिया जाता.’
इसके साथ ही स्वामी ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं शिव भक्त हूं, फिर गैर हिंदू रजिस्टर में नाम लिखा जाता है. राहुल ने खंडन क्यों नहीं किया?’बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग है, जिस पर नेशनल हेराल्ड का दफ्तर है. किसी काम का नहीं है ये ताज.’
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर स्वामी ने दावा किया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सभी भक्त अगली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे.उन्होंने कहा, ‘अगस्त तक राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा. रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 दिसंबर से सुनवाई शुरू होने से पहले, स्वामी ने कहा, ‘हम आनेवाली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे.’