Home विदेश रूस की सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बमबारी जारी

रूस की सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बमबारी जारी

0
SHARE

मॉस्को। रूस ने रविवार को भी सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट  के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि छह लंबी दूरी के टीयू-22एम3 बमवर्षकों ने रूस से उड़ान भरी और सीरिया के डेर अल-जौर में आईएस के गढ़ों, गोला-बारूद के भंडारों और अन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया।

इन युद्धविमानों के साथ रूस के एसयू-30एमएस लड़ाकू विमान थे। इस मिशन के पूरा होने के बाद बमवर्षक रूस लौट गए। गौरतलब है कि 15 नवंबर के बाद से रूस द्वारा किया गया यह छठा हवाई हमला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ रूस की सेना का अभियान समाप्त होने की कगार पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here