Home स्पोर्ट्स SA दौरा : टीम इंडिया में बुमराह को जगह, टी20 के लिए...

SA दौरा : टीम इंडिया में बुमराह को जगह, टी20 के लिए 3 नए चेहरे

0
SHARE

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज और साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया। सोमवार शाम को बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम की घोषणा की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। 17 सदस्यीय इस टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर पार्थिव पटेल की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में खेला था। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 71 रनों की बनाए थे। भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

वहीं टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट श्री लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस की टीम में खेलने वाले तेज गेंदबाज बासिल थम्पी को श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को भी शामिल किया गया है।
भारत 20 दिसंबर को कटक में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 खेलेगा। दूसरा मैच 22 को इंदौर में वहीं 24 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जाएगा।

टी20 टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंदर चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकत

SA दौरे पर टेस्ट टीम के लिए टीम में विराट को कमान
विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमाना साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here