लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज को जस्टिन बीबर संग चर्च में देखा गया। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, हालांकि, ये दोनों ही बुधवार को चर्च अलग-अलग पहुंचे थे लेकिन वहां एक-दूसरे का साथ पाकर खुश थे।
इस दौरान गोमेज ने जैकेट और टॉप पहना हुआ था।
सेलेना गोमेज के प्रेमी द वीकेंड के साथ उनका मनमुटाव होने के बाद सेलेना और जस्टिन में नजदीकियां बढ़ीं। द वीकेंड ने अपने इंस्टाग्राम पेज से सेलेना के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। इतना ही नहीं सेलेना और द वीकेंड ने एक-दूसरे को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो करना बंद कर दिया है।