Home बॉलीवुड शशि कपूर की मौत पर पाकिस्तान भी गम में, बताया- प्राइड ऑफ...

शशि कपूर की मौत पर पाकिस्तान भी गम में, बताया- प्राइड ऑफ पेशावर

0
SHARE

शशि कपूर साहब को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी उनकी फैन फॉलोइंग थी. इसका उदाहरण है कि मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गुरुवार को शशि‍ कपूर की प्रेयरमीट पृथ्वी थि‍एटर में रखी गई है. सोमवार को शाम पांच बजे मशहूर अभिनेता शशि कपूर का निधन हो गया था. मंगलवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. देशभर में उन्हें लोगों ने याद किया और श्रद्धांजलि दी.

पाकिस्तान के पेशावर में भी मोमबत्त‍ियां जलाकार उनके फैन्स ने उन्हें याद किया. बता दें कि शशि कपूर का परिवार पेशावर से ही पलायन कर भारत आया था. कपूर परिवार का पुराना मकान, जो पेशावर के ओल्ड सिटी में किस्सा खवानी बाजार में स्थ‍ित है, शशि कपूर के दादा ने 1918 में बनवाया था.मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ सीनियर एक्टर शशि कपूर का दोपहर सांताक्रूज में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं.

शशि कपूर 70 और 80 के दशक के मशहूर रोमांटिक स्टार थे. सोमवार शाम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वो 79 वर्ष के थे. शशि कपूर की याद में 7 दिसंबर को पृथ्वी थियेटर में शाम 5-7 बजे शोक सभा रखी जाएगी. बता दें, शशि लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. परिवार में दो बेटा और एक बेटी है. पत्नी जेनिफर का पहले ही निधन हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here