Home स्पोर्ट्स टेस्ट रैंकिंग में कोहली की ऊंची छलांग, बस अब स्मिथ को पीछे...

टेस्ट रैंकिंग में कोहली की ऊंची छलांग, बस अब स्मिथ को पीछे छोड़ना बाकी

0
SHARE

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट पांचवें से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं.

कोहली ने टेस्ट सीरीज में 152.50 की बेहतरीन औसत से कुल 610 रन जुटाए और मैन ऑफ द सीरीज रहे. जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे विराट ने दो लगातार दोहरे शतक (213, 243 ) के अलावा एक नाबाद शतक (104*) भी जमाया. इसके साथ ही विराट 3 मैचों मैचों की टेस्ट सीरीज में 600+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

टॉप-5: टेस्ट बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग
1. स्टीव स्मिथ, रेटिंग 938
2. विराट कोहली, रेटिंग 893
3. जो रूट, रेटिंग 879
4. चेतेश्वर पुजारा, रेटिंग 873
5. केन विलियमसन, रेटिंग 865

इसके साथ ही विराट अब इंटरनेशल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की रैंकिंग में छा गए हैं. टेस्ट में दूसरा स्थान हासिल करने के अलावा विराट वनडे और टी-20 इंटरनेशनल की आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं.

विराट रैंकिंग
नंबर-1: T-20 इंटरनेशनल
नंबर-1: वनडे
नंबर- 2: टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here