प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन में हुए एक ऐनुअल पोल में एशिया की सबसे सेक्सी महिला करार दिया गया है। लंदन बेस्ट वीकली न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई द्वारा कराए गए 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन पोल में क्वांटिको अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा टॉप पर हैं।उन्होंने रेकॉर्ड बनाते हुए पांचवीं बार इस टाइटल को हासिल किया है। दीपिका पादुकोण को साल 2016 में भी यह टाइटल मिला था।
चोपड़ा ने इस ऑनलाइन पोल में उनके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती हूं। इसका क्रेडिट मेरे जेनेटिक्स और आपकी नजर को जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए आभारी हूं और आगे इसको बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’ईस्टर्न आई के एंटरटेनमेंट एडिटर और 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन के फाउंडर असजाद नजीर ने चोपड़ा को सुंदर, दिमाग वाली, बहादुर और अच्छी दिल वाली महिला बताया है।
भारत की छोटे पर्दे की स्टार निया शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।निया ने कहा है कि अब वह चोपड़ा जैसी ऊंचाई तक पहुंचने का साहस कर सकती हैं।’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ पोल में में दीपिक पादुकोण तीसरे स्थान पर रहीं।इस लिस्ट में आलिया भट्ट चौथे स्थान पर रहीं। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पांचवें स्थान पर हैं। लिस्ट में टीवी ऐक्ट्रेस दृष्टि धामी छठे नंबर पर हैं।
वहीं इस लिस्ट में कटरीना कैफ का स्थान सातवां है।इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर ने आठवां स्थान पाया है। नौवें नंबर पर हैं फिल्मी दुनिया की खूबसूरत मॉडल-ऐक्ट्रेस गौहर खान। दसवें नंबर पर हैं ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक, जो पिछले साल इस लिस्ट में 11वें नंबर पर थीं।