भोपाल
राजधानी के न्यूमार्केट के एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। व्यापारी का शव गांधी नगर के पीपलनेर गांव में खड़ी उसकी कार से बरामद किया गया। पुलिस को कार से जहर और शराब की खाली बोतल भी मिली है। मृतक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल के भतीजे का साला है।
परिजनों का आरोप है कि व्यापारी की हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस को हत्या को लेकर मौके से कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में व्यापारी की मौत जहर से होना बताई गई है। पुलिस अब खुदकुशी और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
गांधी नगर टीआई कुलदीप खत्री के मुताबिक राजधानी की प्रोफेसर कालोनी स्थित सागर आपार्टमेंट में 43 वर्षीय नवनीत अग्रवाल रहते थे। उनकी रेडीमेड कपड़े की दुकान न्यू मार्केट में समता चौक के सामने दूसरे तल पर है। शुक्रवार सुबह पीपलनेर स्थित एक गोदाम के चौकीदार ने थाने में सूचना देकर बताया था कि एक कार में एक युवक मृत हालत में पड़ा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सफेद रंग की कार में आधा बाहर लटके हुए शव की पहचान नवनीत अग्रवाल के रूप में होने के बाद टीटी नगर थाने को सूचित किया। मृतक की कार से मोबाइल, सल्फास का खुला पाउच, एक कॉकरोच मारने का पेस्ट, शराब की खाली बोतल और एक सिरिंज भी मिली है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसकी संक्षिप्त रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया है।
इधर परिजनों ने भी शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे नवनीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट टीटी नगर थाने में दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के वक्त ही गांधीनगर थाने से शव मिलने की सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों ने नवनीत की हत्या की आशंका जताई। मृतक के जीजा राजीव अग्रवाल ने शराब में जहर मिलाकर पिलाने की बात पुलिस से कही है। हालांकि पुलिस हत्या की आशंका से प्रथम दृष्टया इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि क्राइम सीन को देखने और शव के परीक्षण से हत्या जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के संघर्ष या चोट के निशान भी नहीं हैं।