Home देश नशे की गिरफ्त में IIT कानपुर के सैकड़ों छात्रः जांच

नशे की गिरफ्त में IIT कानपुर के सैकड़ों छात्रः जांच

0
SHARE

कानपुर

IIT कानपुर के प्रशासन का कहना है कि आंतरिक जांच में पता चला है कि संस्थान में सैकड़ों स्टूडेंट ड्रग्स लेते हैं। प्रशासन का कहना है कि इसपर कार्रवाई की जा रही है। कार्यकारी निदेशक प्रफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने बताया, ‘जांच के मुताबिक संस्थान के सैकड़ों स्टूडेंट ड्रग्स लेते हैं। यह एक खतरे की घंटी है। हमने ड्रिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी है जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।’

उन्होंने कहा कि बहुत सारे ड्रग्स लेने वाले छात्रों की पहचान की जा चुकी है वहीं कईयों की पहचान की जानी अभी बाकी है। प्रफेसर सिंह ने कहा, ‘ड्रग्स की सप्लाइ में अंदर के ही कर्मचारियों का हाथ है। इनमें सिक्यॉरिटी गार्ड और अस्थाई कर्मचारी शामिल हैं। हमने जनवरी में स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करने का फैसला किया है जिसमें ड्रग्स से दूर रहने के बारे में बात की जाएगी। स्थिति को सुधारने के लिए हमें स्टूडेंट्स को समझाना होगा और ड्रग्स के बुरे प्रभावों के बारे में बताना होगा। हमें सीधा ड्रग्स को सप्लाइ करने वालों पर कार्रवाई करनी है क्योंकि स्टूडेंट्स उनके सॉफ्ट टारगेट हैं।’

उन्होंने कहा कि इस इलाके में ड्रग्स सप्लाइ करने वाले कई गैंग ऐक्टिव हैं। ‘यहां आसपास के ही बहुत सारे लोग ड्रग्स की सप्लाइ करते हैं। पिछले दिनों कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद कैंपस में की सप्लाइ पर नियंत्रण हुआ लेकिन बाद में कुछ अंदर के लोगों ने ही ऐसा करना शुरू कर दिया। जनवरी तक जांच के बाद हम यूपी एसटीएफ की मदद से संदिग्ध जगहों पर छापा भी मारेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here