बेरुत/ रियाद/अमान
यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के फैसले की निंदा करने में भले ही सऊदी अरब ने कोई कसर ना छोड़ी हो, लेकिन फिलिस्तीन के अधिकारियों के मुताबिक रियाद अमेरिका की नई शांति प्रक्रिया बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे कई सप्ताह से काम कर रहा है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को बदलते हुए यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी है और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अशांति की चेतावनियों के बावजूद यह कदम उठाया।
सऊदी रॉयल कोर्ट ने इस फैसले को अनुचित और गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा था कि इससे शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिशों को धक्का लगेगा। लेकिन अरब अधिकारियों ने गोपनीय रूप से बताया कि रियाद इजरायल-फिलिस्तीन की शांति के लिए अमेरिकी योजना की बड़ी रणनीति का हिस्सा है, यह अभी शुरुआती दौर में है।
नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर फिलिस्तीन के 4 अधिकारियों ने बताया, ‘सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने एक बड़े सौदे पर विस्तार से चर्चा की। ट्रंप और जारेड कुशनेर (राष्ट्रपति के दामाद और सलाहकार) 2018 के पहले छह महीनों में इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।’
एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर में रियाद में मुलाकात के दौरान प्रिंस मोहम्मद ने अब्बास से कहा कि वे अमेरिकी प्रशासन के शांति प्रयासों की कोशिशों का समर्थन करें। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रिंस मोहम्मद ने अब्बास से कहा, ‘धैर्य रखें, आप अच्छी खबर सुनेंगे। यह शांति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।’ ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका और सऊदी के रिश्ते नाटकीय ढंग से सुधरे हैं, इसके पीछे यह वजह भी है कि दोनों नेता रियाद के पुराने प्रतिद्वंद्वी ईरान के खिलाफ अधिक आक्रामक रुख रखते हैं।
36 वर्षीय कुशेर, जिनके पिता इजरायल के नेता बेंजामिन नेतन्याहू को जानते हैं, के 32 वर्षीय क्राउन प्रिंस के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं। वह सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव पर जोर देते हैं और घर में अपनी शक्ति बढ़ा रहे हैं। सऊदी रॉयल कोर्ट ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया की गुजारिश का उत्तर नहीं दिया, जबकि वाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि कुशनेर ने प्लान के बारे में क्राउन प्रिंस को अब्बास से बात करने को नहीं कहा।
इजरायली हमले के बाद गाजा में मृतकों की संख्या 3 हुई
उत्तरी गाजा पट्टी में शुक्रवार रात इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के बाद बचाव दल ने शनिवार को एक और फिलिस्तीनी नागरिक का शव बरामद किया और इसके साथ ही हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल क्वेदरा ने पत्रकारों से कहा कि झड़प में दो अन्य फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और 170 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,’इजरायली युद्धक विमान ने ताजा हवाई हमले किए। उनलोगों ने हमास के उत्तरी और मध्य व दक्षिणी गाजा पट्टी पर हमले किए।’