सीहोर
भोपाल-इंदौर रोड पर खोखरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी लोग भोपाल के कोलार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर ही कोलार निवासी यश, हर्ष और कुणाल की मौत हो गई, जबकि कार्तिक और कुशाग्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर और चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।