Home राज्य तेलंगाना: छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

तेलंगाना: छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

0
SHARE

भद्रादि/हैदराबाद

छत्तीसगढ़ से लगती तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार की सुबह भद्रादि जिले के नैलामडगु के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षा बल के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है।

तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया,’मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटनास्थल से 8 माओवादियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। बुधवार को ही केंद्र सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने नक्सलवाद प्रभावित कोंटा क्षेत्र का दौरा किया था।’ इस मुठभेड़ को उनके दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

डीजीपी ने कहा,’हमारे जवानों को लंबे समय से माओवादियों की गतिविधियों की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों की टीम रुटीन गश्त पर निकली हुई थी। जैसे ही टीम नैलामडगु के जंगलों में पहुंची, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

उन्होंने कहा,’काफी देर तक चली फायरिंग के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए। कुछ नक्सली जंगलों की ओट लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद जब जवानों ने इलाके की सर्चिंग की, तो वहां से 8 नक्सलियों के शव और उनके दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए। सर्चिंग अभी भी जारी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here