हरियाणा की मनुषि चिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रहीं। रविवार 25 जून को यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया। मेडिकल स्टूडेंट रहीं मनुषि को इस अवॉर्ड की पिछली बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया। अब दिसंबर में वह चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है।
अपने सफर के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कॉन्टेस्ट के 30 दिनों से मैं एक विजन के साथ आगे बढ़ी कि मैं दुनिया को बदल सकती हूं। प्रतियोगिता की पहली रनर-अप जम्मू कश्मीर की सना दुआ व दूसरी रनर-अप बिहार की प्रियंका कुमारी रहीं।
प्रतियोगियों को पूर्व सुपर मॉडल्स, बॉलिवुड स्टार्स, सिलेब डिजाइनर व मिस वर्ल्ड रह चुकी हस्तियों द्वारा जज किया गया। इन सिलेब्स में मनीष मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, अभिषेक कपूर, विद्युत जामवाल, बिपाशा बसु जैसे नाम भी शामिल हैं।