बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई ईद की इफ्तार पार्टी में इस बार दो बॉलिवुड बालाओं ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ये हसीनाएं हैं बॉलिवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और सिंगर-डांसर यूलिया वंतूर। ये दोनों अदाकारा पूरी पार्टी के दौरान एक दूसरे का हाथ थामे नजर आईं। खास बात यह है कि इन दोनों ऐक्ट्रेस का ही बॉलिवुड के दबंग हीरो सलमान खान से गहरा कनेक्शन है। प्रीति जहां सलमान खान की पुरानी दोस्त हैं तो यूलिया सलमान की कथित गर्लफ्रेंड। ऐसे में सलमान की लाइफ की दो ब्यूटीफुल लेडीज की केमिस्ट्री सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी।
एक तरफ जहां सभी लोग पार्टी इंजॉय करने में व्यस्त थे, प्रीति और यूलिया अपनी ही दुनिया में व्यस्त नजर आईं। कहें, तो इन्होंने ईद की ग्रैंट पार्टी में अपनी प्राइवेट पार्टी भी सेलिब्रेट की। इतना ही नहीं इन्होंने पार्टी के दौरान जमकर मस्ती भी की। जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी में ली गई एक सेल्फी पोस्ट की। इस सेल्फी में प्रीति, यूलिया और सलमान की बहन अलवीरा एक साथ हैं। प्रीति ने इस सेल्फी के साथ कैप्शन लिखा है ‘गर्ल्स जस्ट वाना हैव फन’।