नगर निगम के कमिश्नर संजय जैन ने एक वॉट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डाल दिया। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का मजाक उड़ाया गया है। इसमें एक महिला अभियान के गाने पर अश्लील डांस कर रही थी। वीडियो पोस्ट करने के बाद कमिश्नर जैन ने माफी मांगी और गलती से वीडियो भेजने की बात कही। इसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया। भाजपा के कुछ नेताओं ने इसकी शिकायत भी की है।
सॉरी, डिलीट कर रहा था, पोस्ट हो गया
नगर निगम कमिश्नर संजय जैन ने ग्रुप में लिखा कि वीडियो को वे डिलीट कर रहे थे लेकिन गलती से पोस्ट हो गया। ये मैसेज मुझे भी बहुत बुरा लगा, इसलिए में इसे डिलीट कर रहा था, धोखे से ऑन द वे होने के कारण ये फॉरवर्ड हो गया। उन्होंने पोस्ट में लिखा में इसके लिए बहुत-बहुत माफी मांगता हूं। वहीं भाजपा नेताओं ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये बेहद ही अफसोस जनक बात है कि कोई अधिकारी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट ग्रुप में डाल रहा है।