Home देश चुनाव आयोग का ऐलान, 5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए...

चुनाव आयोग का ऐलान, 5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

0
SHARE

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके लिए चुनाव आयोग 4 जुलाई को अधिसूचना जारी करेगा और 5 अगस्त को मतदान होगा.

यह है समय सारिणी
– चुनाव आयोग चार जुलाई को अधिसूचना जारी करेगा.
– नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2017.
– 19 जुलाई को होगी नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी.
– नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जुलाई होगी.
– जरूरत पड़ने पर 5 अगस्त को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा चुनाव.
– 5 अगस्त को ही मतों की गिनती होगी.

10 अगस्त को समाप्त हो रहा अंसारी का कार्यकाल
वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वह दो बार उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. वह 11 अगस्त 2007 को देश के 13वें राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के तौर पर चुने गए थे. इसके बाद 11 अगस्त 2012 को उन्हें दोबारा देश का उपराष्ट्रपति चुना गया था. उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, अगले राष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे.

पिछले दिनों खबर थी कि एनडीए केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि नायडू ने यह साफ किया है कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here