जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने सोमवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। यह पुलिस पार्टी अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। पहले इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर आ रही थी, लेकिन बाद में पुलिस ने साफ किया कि पुलिसकर्मी की मौत नहीं हूई है, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों ने यह हमला उस वक्त किया जब पुलिस पार्टी बस स्टैंड के पास मौजूद थी। आतंकी अचानक से आए और अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। हमले के तुरंत बाद अनंतनाग-पहलगाम रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया और पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग बस अड्डे पर आतंकवादियों ने कांस्टेबल गुलाम हसन को गर्दन में बेहद करीब से गोली मार दी। हसन को अनंतनाग जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें 92 बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त हसन के पास कोई हथियार नहीं था।