सलमान खान के फिरोजा ब्रेसलेट के बारे में तो सब जानते ही हैं। पिता सलीम खान द्वारा दिए गए इस ब्रेसलेट को सलमान अपने हाथ से कभी नहीं उतारते। ये ब्रेसलेट उनके लिए लक्की भी साबित हुआ है। हाल ही में सलमान को एक जगह स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान उनके हाथ में वो ब्रेसलेट नहीं था बल्कि उन्होंने गले में एक लॉकेट जरूर पहना हुआ था। वो लॉकेट कुछ हद तक ताबीज जैसा भी लग रहा था।
सलमान के हाथ से गायब ब्रेसलेट और इस नए लॉकेट के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि शायद अब सलमान इस लॉकेट को अपना लक्की चार्म बना रहे हों। बता दें कि हिट फिल्में देने वाले सलमान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।
SOTY-2: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से डेब्यू करेंगी इस फ्लॉप एक्टर की बेटी
दरअसल, सलमान की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। सलमान की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो अब वो ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ लीड रोल में होंगी।