Home बॉलीवुड मौत का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन ले: सोनू...

मौत का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन ले: सोनू निगम

0
SHARE

नई दिल्ली

सोनू निगम ने कहा है कि सरकार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो मौत का फतवा जारी करते हैं। सोनू ने मस्जिद में होने वाली अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर हाल ही में रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर विवाद हो गया था। उनके खिलाफ कोलकाता के एक मौलवी ने फतवा जारी किया था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक सोनू निगम ने कहा, “मेरा ऊपर वाले में पूरा विश्वास है जो सर्वव्यापी है, लेकिन मुझे इस किस्म की मानसिकता पसंद नहीं है कि कोई किसी के खिलाफ फतवा जारी करे और कहे कि उसके बाल काट दो, उसको मार दो। एक फतवा में मेरे सिर काटने वाले को 51 करोड़ देने की भी बात कही गई थी, मेरी नजर में सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए।”

बॉलीवुड सिंगर ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा, ‘हम एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, हम एक गणतंत्र हैं, हम फतवा जैसी चीजों की इजाजत कैसे दे सकते हैं?”

गौरक्षकों द्वारा लोगों की जान लेने के खिलाफ हूं
सोनू निगम ने कहा, “मैं गौरक्षकों द्वारा लोगों की जान लेने के खिलाफ भी हूं, मैं साफ तौर पर उनके खिलाफ हूं, मैं किसी भी तरह की गुंडागर्दी पसंद नहीं करता हूं। आप 12 लोगों को साथ लेकर एक परिवार को धर्म के नाम पर कैसे धमका सकते हैं? ऐसी चीजें हमारे देश में नहीं होनी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here