भोपाल
एडिशनल पुलिस डायरेक्टर जनरल प्रशासन ने आज अधिकारियों को कहा कि न्यायालयों में लंबित सेवा संबंधी याचिकाओं पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एडिशनल पुलिस डायरेक्टर जनरल प्रशासन अनुराधाशंकर ने न्यायलयों में लंबित सेवा संबंधी याचिकाओं में प्रभारी अधिकारी की भूमिका के संबंध में समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधी याचिकाओं पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो जिससे कि आवमानना की स्थिति निर्मित न हो।बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान न्यायालयों में लंबित सेवा संबंधी याचिकाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में विधि, लेखा विभाग, कार्मिक तथा सीआईडी के अधिकारियों ने उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को सेवा संबंधी न्यायालीन प्रकरणों में होने वाली त्रुटि और उसके समाधानों के बारे चर्चाएं हुई।