इस साल फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी स्काइप ऐप का लाइट वर्जन लॉन्च किया था जिसे सस्ते ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया था। कम्पनी ने यह ऐलान भी किया था कि इस ऐप में 2017 के बीच में आधार इंटिग्रेशन भी लाया जाएगा। अब आधार इंटिग्रेशन स्काइप लाइट ऐप पर शुरू हो गया है। इससे स्काइप यूजर उन विभिन्न परिस्थितियों में अन्जान कॉलरों की पहचान जान सकेंगे जहां यह बहुत ज़रूरी होती है। मसलन जॉब इंटरव्यू में, सामान और प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने में।
विडियो कॉल पर करें आधार वेरिफाई
Step 1: आधार वेरिफिकेशन के लिए आपको विडियो कॉल पर जाना होगा। स्काइप लाइट से संबंधित व्यक्ति को विडियो कॉल करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर दाईं तरफ तीन डॉट नज़र आएंगे। इनपर टैप करेंगे, तो ‘Verify Aadhar Identity’ का विकल्प आएगा। उसपर टैप करें
Step 2: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो आएगा जिसमें आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
Step 3: अपना आधार नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एसएमएस के जरिए एक ओटीपी आएगा, वह स्क्रीन पर डालकर आपको अपना आधार ऑथेंटिकेट करना होगा।
Step 4: आधार वैलिडेट होने के बाद आपके पास आपकी आधार जानकारी दूसरे यूजर से शेयर करने या ना करने का विकल्प आएगा।
Step 5: अगर आप अपनी जानकारी शेयर करते हैं, तो वह दूसरे व्यक्ति की स्क्रीन पर पूरे 10 मिनट के लिए मौजूद रहेगी। दोनों पक्षों के लोग स्काइप लाइट पर विडियो कॉल के दौरान आधार वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है, कि स्काइप आपकी कोई आधार इन्फर्मेशन या आपकी निजी जानकारी स्टोर नहीं करेगा और आपके सभी विडियो और ऑडियो कॉन्वर्जेशन एनक्रिप्टेड होंगे।