Home बॉलीवुड कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने एक साल में घटाया 85 किलो वजन

कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने एक साल में घटाया 85 किलो वजन

0
SHARE

दो दशक से भी अधिक समय से बॉलिवुड को नचा रहे फेमस कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य किसी परिचय से मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना जाने कितने ही ऐक्टर्स को अपने स्टेप्स पर थिरकना सिखाया है। डान्स सिखाने के अलावा वह जिस दूसरी बात के लिए जाने जाते हैं, वह है उनका भीमकाय शरीर। हालांकि इस नैशनल अवॉर्ड विनर कोरियॉग्रफर ने महज एक साल में ही अपना वेट 85 किलो तक घटा कर सबको चौंका दिया है।

‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म के गाने ‘हवन करेंगे’ की कोरियॉग्रफी के लिए नैशनल अवॉर्ड जीत चुके गणेश आचार्य को भारी वजन भी कभी डान्स करने से नहीं रोक पाया। हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे काफी दुबले नजर आ रहे हैं। उन्होंने वजन घटाने को लेकर कहा, ‘करना ही था…एक सोच थी कि मुझे यह करना ही है। लोगों ने हमेशा से गणेश आचार्य को मोटा ही देखा है, इसलिए मैं अपनी इमेज चेंज करना चाहता था।’

हाल ही में गणेश आचार्य अपने निर्देशन में बन रही मराठी फिल्म ‘भिकारी’ के एक गाने के लॉन्च पर नजर आए, जहां सब की निगाह उनके इस नए मेकओवर पर थी. अपने वजन घटाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए कठिन था। मैं पिछले डेढ़ साल से अपने शरीर पर काम कर रहा हूं। 2015 में आई अपनी फिल्म ‘हे ब्रो’ के लिए मैंने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इसके बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया। अब वही वजन कम कर रहा हूं।’

गणेश ने कहा, ‘जब मेरा वजन इतना ज्यादा था तब भी मैं डान्स करता था, लेकिन तब और अब में फर्क इतना है कि अब डांस करने की मेरी एनर्जी लगभग दुगनी हो गई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here