गोमतीनगर
गोमतीनगर में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर कार सवार युवकों ने शनिवार को गैंगरेप किया। सिंगापुर मॉल के सामने स्थित झोपड़पट्टी में वारदात को अंजाम देने के बाद किशोरी को रोड के किनारे फेंककर आरोपित भाग निकले। दिनदहाड़े हुई वारदात की जानकारी मिलते ही गोमतीनगर और विभूतिखंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रोड पर तड़प रही किशोरी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उससे रेप की पुष्टि की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हैनीमैन चौराहे से शहीद पथ तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
हैनीमैन चौराहे के पास झोपड़ी बनाकर रहने वाली महिला नाबालिग बेटी को लेकर शाम करीब चार बजे विराजखंड में काम करने गई थी। करीब पांच बजे बेटी वहां से अकेली लौट रही थी। रास्ते में कार सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। पीड़िता के मुताबिक, कार में तीन युवक थे जिन्होंने उसे नशे की गोली खिलाई। इसके बाद सिंगापुर मॉल के पास स्थित झोपड़पट्टी में ले गए और गैंगरेप किया। इस दौरान किशोरी की हालत बिगड़ गई तो आरोपित उसे कार से हैनीमैन चौराहे के पास फेंककर भाग गए। रोड किनारे तड़प रही किशोरी को देखकर एक स्थानीय महिला ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस किशोरी को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंची, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने गैंगरेप की पुष्टि कर दी। सरेबाजार किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोग थाने पर पहुंच गए। पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने किशोरी की मां को थाने लाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज की।
सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं चौराहे
गोमतीनगर के अमूनन सभी चौराहों पर पुलिस के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चोरी की घटनाओं पर शिकंजा न कस पाने की वजह से व्यापारियों ने दुकानों के बाहर भी कैमरे लगवा रखे हैं। पुलिस की रात गश्त पर भरोसा न होने की वजह से हर घर के बाहर कैमरा लगा है। बावजूद इसके बेखौफ युवकों ने सरेराह किशोरी को अगवा इस वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस अब क्षेत्र के सभी कैमरों की फुटेज लेकर कार की पहचान करने में जुटी है।
वाहनों पर रहती है पुलिस की नजर
कैमरों की नजर से वाहनों का चालान करने के लिए दृष्टि योजना के तहत मॉडर्न कंट्रोल रूम में एक यूनिट बनाई गई है। करीब दर्जनभर पुलिस कर्मी यहां से हर चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान काटते हैं, लेकिन बीच सड़क गाड़ी रोककर किशोरी को जबरन गाड़ी में बैठा रहे युवकों पर दृष्टि की नजर नहीं पड़ी। घटना होने के बाद पुलिस अब दृष्टि का भी दिनभर का फुटेज खंगाल रही है।
घात लगाए घूम रहे थे कार सवार युवक
हैनीमैन फ्लाईओवर के नीचे एक महिला करीब आठ महीने से झोपड़ी बनाकर रह रही है। उसके साथ दो युवतियां भी रहती हैं। झोपड़ी के पास अक्सर युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि घटना को अंजाम देने वाले युवक यहां पहले से आते-जाते थे। आरोपित किशोर पर घात लगाए हुए थे। मौका पाते ही उसे अगवा कर लिया। पीड़िता की मां का कहना है कि कुछ युवक हर रोज उनकी झोपड़ी के पास आकर धमकाते भी थे।