Home राज्य मप्र मध्यप्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, 12 जुलाई से तेज बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, 12 जुलाई से तेज बारिश का अनुमान

0
SHARE

भोपाल

जुलाई का महीना शुरू होकर नौ दिन बीतने के बाद भी मानसून अब तक मध्यप्रदेश में दस्तक नहीं दे सका है. प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ चुका है. जिसके 12 जुलाई के बाद सक्रिय होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश में कई जगह तेज बारिश हो सकती है. इस बीच कई जगहों पर दो-तीन दिन सिर्फ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ चुका है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 2.68 सेमी कम बारिश हुई है. राजधानी भोपाल में तो पिछले साल की अपेक्षा तीन गुना कम बारिश हुई है. पिछले साल 8 जुलाई को बारिश का आंकड़ा 29.43 सेमी था, जो इस बार महज 10.92 सेमी ही है. वजह ये कि मानसून के लिए जरूरी मानी जाने वाली ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में पहुंच गई थी. अब ये धीरे-धीरे नीचे की ओर आ रही है. इसके नीचे आने के बाद ही प्रदेश में तेज बारिश के आसार बनेंगे.

12 जुलाई से प्रदेश में कई जगह तेज बारिश का अनुमान है. इस बीच दो-तीन दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र के डायरेक्टर अनुपम काश्यपी ने बताया कि मानसून की अरब सागर वाली ब्रांच कमजोर पड़ गई है. जिसके चलते बारिश थम गई है. प्रदेश में अब तक 16.61 सेमी ही बारिश हुई है. सामान्य तौर पर अब तक 19.29 सेमी बारिश हो जानी चाहिए थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here