Home राज्य मप्र हमारा फर्ज बनता है कि हम बच्चों के लिए एक अच्छी दुनिया...

हमारा फर्ज बनता है कि हम बच्चों के लिए एक अच्छी दुनिया छोड़ें: जैकी श्राफ

0
SHARE

भोपाल

‘अपने बच्चों को चॉकलेट देने की बजाए पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमारा फर्ज बनता है कि हम बच्चों के लिए एक अच्छी दुनिया छोड़ें।’ यह विचार बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ ने सोमवार को एप्को द्वारा प्रशासन अकादमी में आयोजित जल सम्मेलन में व्यक्त किए।

सीएम शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए जैकी श्राफ ने कहा कि, मप्र के सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों की कोशिश होनी चाहिए कि इस अभियान को इतना प्रचारित-प्रसारित करें कि, नर्मदा सहित अन्य नदियों के संरक्षण को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सके। इस मौके पर जैकी ने कविता की चंद लाइनें भी सुनाई ‘कुछ लोग आए थे पेड़ काटने मेरे गांव में, धूप बहुत है, यह कहकर बैठ गए उसी पेड़ की छांव में’। उन्होंने कहा कि, लोग अपने और बच्चों के जन्मदिन पर केक काटने और जश्न मनाने के साथ ही साथ पेड़ भी जरूर लगाएं।

विशेष अवसरों पर पौधे जरूर लगाए
अभिनेता जैकी श्राफ ने कहा कि भविष्य की पीढ़ी को देखते हुए अभी से जल चिंता करना जरूरी है। भूमि जल का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है। मिट्टी को नुकसान हो रहा है। सबको यह सोचने की आवश्यकता है कि हम भविष्य के लिए कैसा पर्यावरण छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को विशेष अवसरों पर पौधा रोपण आवश्यक करना चाहिए और यही संस्कार बच्चों को देना चाहिए। इतना ही नहीं स्कूलों और कॉलेजों में भी यही शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नदियों को बचाना है यह कहने की नहीं समझने की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here