Home राज्य असमः बाढ़ में डूबा आधा काजीरंगा नैशनल पार्क, सड़क पर आए गैंडे

असमः बाढ़ में डूबा आधा काजीरंगा नैशनल पार्क, सड़क पर आए गैंडे

0
SHARE

गुवाहाटी

देश के कुछ हिस्से जहां मॉनसून आने से बारिश में झूम रहे हैं, वहीं दूसरे हिस्सों में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है। असम में भारी बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र, बराक और सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बाढ़ ने राज्य में काजीरंगा नैशनल पार्क को भी प्रभावित किया है।

राज्य के बड़े प्राणी उद्यान काजीरंगा नैशनल पार्क में तो कई फीट पानी भरा हुआ है, जिससे जानवर परेशान हैं और उनके लिए सुरक्षित जगह ढूंढना मुश्किल हो रहा है। बाढ़ की वजह से कम से कम छह हिरनों (हॉग डियर) के मारे जाने की खबर है। हाल ही में सामने आए काजीरंगा नैशनल पार्क के एक विडियो में वहां के जानवरों की बेचैनी और परेशानी को साफ देखा जा सकता है। विडियो में दिख रहा है कि बाढ़ के पानी से घिरे गैंडे घबराकर इधर-उधर भाग रहे हैं।

राज्य में बाढ़ की वजह से 32 लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में सड़कों, पुलों और दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here