Home देश बहन की शादी के लिए तोड़ रहे थे ATM, अरेस्ट

बहन की शादी के लिए तोड़ रहे थे ATM, अरेस्ट

0
SHARE

नई दिल्ली

बहन की शादी में पैसों की कमी न हो इसके लिए दो युवकों ने एटीएम तोड़कर कैश चोरी करने की कोशिश की, मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वारदात सुभाष प्लेस इलाके की है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथौड़ा बरामद किया है। पुलिस को शुरुआती जांच में कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

आरोपियों की पहचान आबिद (21) व साजिद (20) के रूप में हुई है। दोनों शकूरपुर में किराए के मकान में रहते हैं। पेशे से दोनों कारपेंटर का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब दो बजे पुलिस को एक राहगीर ने कॉल करके सूचना दी कि कुछ संदिग्ध सुभाष प्लेस स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम के अंदर एटीएम को तोड़ रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछने पर बताया कि एक महीने बाद आबिद की बहन की शादी होनी है। इसके अरेंजमेंट में पैसों की कोई दिक्कत न आए। इसलिए आबिद ने अपने साथी साजिद के साथ प्लानिंग रची। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here