Home राज्य मप्र इंदौर के चार पुलिसकर्मी कैदियों को भगाने की साजिश में गिरफ्तार

इंदौर के चार पुलिसकर्मी कैदियों को भगाने की साजिश में गिरफ्तार

0
SHARE

इंदौर

पुलिसवालों पर फायरिंग कर कस्टडी से खुंखार कैदियों को भगाने की साजिश में पुलिसकर्मी शामिल निकले। गुजरात पुलिस ने बुधवार रात हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। साजिश का मास्टर माइंड हेड कांस्टेबल निकला। उसने खुद के मोबाइल से कॉल कर बदमाशों के साथियों को बुलाया था।

पुलिस के मुताबिक जिला जेल में बंद कुख्यात बदमाश संतोष कुमारसिंह और बृजभूषण को सोमवार सुबह पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल मनरुप व कांस्टेबल मंशाराम,भरत जाट और डोंगरसिंह वालिया (गुजरात) पेशी पर ले गए थे। मंगलवार सुबह पुलिसकर्मियों ने बताया संतोष और ब्रजभूषण के साथी सरेराह फायरिंग कर कस्टडी से छुड़ा ले गए। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल मनरुप का अपहरण भी कर लिया। उसके साथ मारपीट की और रुपए व मोबाइल लूट कर जंगलों में फैंक दिया।

जांच में खुलासा हुआ चारों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को भगाने का षड़यंत्र रचा था। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट भी लिखवाई थी। पुष्टि होने पर बुधवार देर रात उनके खिलाफ धारा 221,223 व 224 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उधर फरार आरोपियों की तलाश में गुजरात की स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप(एसओजी) व लोकल क्राइम ब्रांच(एलसीबी) की टीमें छानबीन में जुटी हुई है।

महाराष्ट्र से चुराई कार में आए से गैंगस्टर के साथी
पुलिस के मुताबिक दो सिपाहियों ने बताया उन्हें अंकलेश्वर से सफेद रंग की कार में बैठाया गया था। सुनसान रास्ता देख ड्राइवर ने पंक्चर के बहाने कार रोकी और भाग गया। दोनों पुलिसकर्मी कार लेकर थाने पहुंचे और घटनाक्रम बताया। जांच में खुलासा हुआ कार महाराष्ट्र से चुराई गई थी। पुलिस ने गहन पूछताछ की तो दोनों सिपाहियों ने आरोपियों से सांठगांठ भी कबूल कर ली।

हेड कांस्टेबल ने खुद के मोबाइल से बुलाए बदमाश
वालिया पुलिस ने इंदौर पुलिस को बताया चारों पुलिसकर्मी संतोष व बृजभुषण को लेकर मंगलवार अल सुबह अंकलेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। हेड कांस्टेबल मनरुप ने खुद के मोबाइल से कॉल कर संतोष(कैदी) के साथियों को बुलाया। कुछ देर में दो कार(क्रेटा व स्विफ्ट) में बदमाश आ गए। मनरुप एक सिपाही और कैदियों के साथ क्रेटा में बैठ गया। जबकी रायफलधारी सिपाहियों को उसने स्विफ्ट कार में बैठा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here