भारतीय टीम वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। मैच में 282 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। इससे पहले भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। जिसमें हरमनप्रीत कौर ने 171* रन की इनिंग खेली। बारिश से प्रभावित ये मैच 42-42 ओवर का था।
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और 1.2 ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया। शिखा पांडेय ने बेथ मूनी (1) को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 4 रन था। थोड़ी देर बाद ही 4.5 ओवर में झूलन गोस्वामी ने मेग लेनिंग (0) को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी दे दिया।
आठवें ओवर में 21 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने निकोल बोल्टन (14) को अपनी ही बॉल पर कैच करते हुए तीसरा विकेट भी गिरा दिया। चौथा झटका राजेश्वरी गायकवाड़ ने 126 के स्कोर पर दिया। जब उन्होंने 23.1 ओवर में एलिसे विलानी (75) को स्मृति मंधाना के हाथों कैच करा दिया।आउट होने से पहले विलानी ने पैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप करते हुए जीत की उम्मीदें जगाईं। लेकिन उनके आउट होते ही थोड़ी-थोड़ी देर में लगाकर विकेट गिरने लगे।
तीन ओवर बाद एलिसा पैरी (38) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। जब 26.1 ओवर में शिखा पांडेय की बॉल पर वे सुषमा वर्मा को कैच दे बैठीं। छठा झटका झूलन गोस्वामी ने दिया। जब उन्होंने 28.3 ओवर में एलिसा हिली को शिखा पांडेय के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त स्कोर 148 रन था। एश्लेघ गार्डनर (1) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। वे पूनम यादव की बॉल पर मिताली को कैच दे बैठीं। आठवां विकेट जेस जोनासन (1) का रहा। जिन्हें 30.2 ओवर में झूलन गोस्वामी ने रन आउट कर दिया। इस वक्त स्कोर 154 रन था।
इससे पहले हरमनप्रीत कौर (115 बॉल में नॉट आउट 171 रन, 20 चौके और 7 छक्के) की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया . टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 35 रन के टीम स्कोर पर दो विकेट गिर गए. लेकिन हरमनप्रीत की जोरदार पारी ने भारत को 4 पिकेट के नुकसान पर 281 रन तक पहुंचा दिया. बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ इसलिए अंपायरों ने ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 42 कर दी.
भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. वह सिर्फ 6 रन के स्कोर पर स्कूच की बॉल पर विलानी के हाथों लपकी गई. इसके बाद दूसरा झटका 35 रन के स्कोर पर पूनम राऊत के रूप में लगा. वह 26 बॉल में दो चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं. उनका विकेट गार्डनर के खाते में गया. कप्तान बीम्स की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 61 बॉल में 36 रन बनाए.
101 रन के टीम स्कोर पर कप्तान मिताली के पवेलियन लौटने के बाद हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने लगातार शॉट्स खेले और मनचाहे ढंग से रन बटोरे. भारत के लिए हरमनप्रीत ने अपनी तूफानी पारी में 115 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और सात छक्के लगाए.
उन्होंने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 और फिर दीप्ति शर्मा (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट, एशेल गार्डनर, कर्स्टन बीम्स, एलिस विलानी ने एक-एक विकेट लिया.