Home स्पोर्ट्स एमएस धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: एमएसके प्रसाद

एमएस धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: एमएसके प्रसाद

0
SHARE

नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। 35 बरस के धोनी की जगह भविष्य में भारतीय टीम में लेने के लिए 19 वर्ष के ऋषभ पंत प्रबल दावेदार हैं। उन्हें भविष्य की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है, जो धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा होंगे।

बतौर बल्लेबाज धोनी के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन पर भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘हम में से कितने मानते हैं कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। हम सभी मानते हैं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। हम सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर बात कर रहे हैं और फोकस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह टीम की अनमोल संपत्ति हैं और निर्णायक हालात में उनकी राय बहुत काम आएगी। क्रिकेट की उसकी समझ जबर्दस्त है और विराट का मार्गदर्शन करने के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है।’

प्रसाद ने कहा कि धोनी की विकेटकीपिंग की बजाय लोग सिर्फ उसकी बल्लेबाजी पर बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुत लोगों को पता ही नहीं है कि पिछले 10-12 साल में धोनी का विकेट के पीछे प्रदर्शन कभी खराब नहीं रहा। हम हमेशा उसे बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं, लेकिन विकेटकीपिंग पर फोकस नहीं करते। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है।’

हालांकि पंत की हौसलाअफजाई करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि वह भविष्य हैं। उन्होंने कहा, ‘हम उसके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। टीम संयोजन के कारण वह जगह नहीं बना सका। हम उसे भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उसे चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उसका करियर बहुत लंबा है। हम उसे तैयार करेंगे ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल हो।’

यह पूछने पर कि युवाओं को क्यों नहीं चुना गया, उन्होंने कहा, ‘क्या बुमरा या हार्दिक पांड्या युवा नहीं है। उनका चयन 2016 में ही हुआ था।’ यह पूछने पर कि क्या हरभजन सिंह के नाम पर विचार किया गया, समन्वयक अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘एक तरफ आप युवाओं के बारे में पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ हरभजन सिंह पर सवाल कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here