Home राज्य मप्र मंदसौर कांड में 6 साल से बिस्तर पर पड़ा अपाहिज भी आरोपी

मंदसौर कांड में 6 साल से बिस्तर पर पड़ा अपाहिज भी आरोपी

0
SHARE

नई दिल्ली

मध्यप्रदेश की पुलिस जो न करे सो थोड़ा है. कुछ ऐसा ही अब देखिए न, मंदसौर में जून में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में आरोपी बनाए गए 32 लोगों में से एक ऐसा है, जो अपाहिज है और बीते छह साल से बिस्तर से अपने सहारे उठ भी नहीं सकता.

विधानसभा में शुक्रवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने अपाहिज को आरोपी बनाकर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने का मसला उठाया. उन्होंने बताया कि छह जून को मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को खोजने के लिए 32 लोगों की सूची जारी कर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

रावत ने इस सूची में एक अपाहिज का भी नाम होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “नानूराम का बेटा बद्रीलाल अपाहिज है और वर्ष 2011 से बिस्तर पर पड़ा है और वह चल भी नहीं सकता. उसे भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है.”

प्रदेश में 2 जून से 10 जून तक हुए किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को मंदसौर में पुलिस की गोलियों और लाठियों से 6 किसान मारे गए थे. इस दौरान आगजनी भी हुई थी. पुलिस ने आगजनी व हिंसा की अन्य घटनाओं में शामिल लोगों की जो सूची बनाई है उसमें 32 नाम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here