लंदन
आज ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ विमिंस वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी। उसी लॉर्ड्स पर, जहां मेजबान इंग्लैंड 2008 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि इंग्लैंड ने दस में से तीन बार वर्ल्ड कप जरूर जीता है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के तेवर के आगे वह वर्ल्ड कप के पहले मैच से पस्त है। .
दूसरी टीमों के खिलाफ अपना गेम बेहतर कर इंग्लैंड फाइनल तक जरूर आई है, लेकिन टीम इंडिया से उसका सामना होने से फाइनल मैच उसके लिए एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हो गया है। दूसरी ओर टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर प्रभावी जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है। इसलिए उसके हौसले सातवें आसमान पर हैं। आज की जीत, दुनिया जीतने जैसा ही है।
ये हैं छुपे रुस्तम
टीम इंडिया में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी है, जो कभी भी विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इनमें राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा का नाम लेना जरूरी है। गायकवाड़ के लेफ्ट आर्म स्पिन का शिकार कीवी टीम हुई थी, जब उन्होंने महज 15 रन देकर 5 विकेट लिए। पूनम यादव अपने लेग स्पिन से इस वर्ल्ड कप में 9 शिकार कर चुकी हैं।
मेंस टीम ने कहा, गुड लक
श्री लंका दौरे पर गई इंडियन मेंस क्रिकेट टीम ने एक विडियो संदेश जारी कर लॉर्ड्स पर आज वर्ल्ड कप खेलने उतर रही टीम इंडिया को गुड लक कहा है। विडियो मैसेज में कैप्टन विराट कोहली के अलावा टीम के सभी सदस्य हैं।
आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में
भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 62 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने इसमें से 26 मुकाबले अपने नाम किए हैं वहीं इंग्लैंड ने 34 मैचों में जीत हासिल की है। दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
मौसम
इस मैच पर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में ओवर्स में कटौती हो सकती है। इस मैच के लिए कल का रिजर्व डे भी रखा गया है।
पिच
लॉर्डस की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। बड़े स्कोर वाले मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं।