गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक लड़की सेल्फी लेने के दौरान 50 फीट गहरी नदी में गिर गई. पानी गहरा होने की वजह से लड़की डूबने लगी. हालांकि, किनारे पर पहले से तैनात गोताखोर और रेस्क्यू टीम ने युवती को बहने से पहले सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि राघौगढ़ की रहने वाली प्रियंका अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थी.
राघौगढ़ में रास्ते में जाम होने की वजह से बस पुल पर खड़ी थी. इसी दौरान प्रियंका बस से नीचे उतरी और नदी के बैकग्राउण्ड में सेल्फी लेने में मशगूल हो गई. तभी प्रियंका का संतुलन बिगड़ा और मोबाइल नदी में जा गिरा. मोबाइल को पकड़ने में प्रियंका भी नदी में जा गिरी.