Home राज्य मप्र सेल्फी लेते हुए नदी में गिरी लड़की, फिर…

सेल्फी लेते हुए नदी में गिरी लड़की, फिर…

0
SHARE

गुना

मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक लड़की सेल्फी लेने के दौरान 50 फीट गहरी नदी में गिर गई. पानी गहरा होने की वजह से लड़की डूबने लगी. हालांकि, किनारे पर पहले से तैनात गोताखोर और रेस्क्यू टीम ने युवती को बहने से पहले सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि राघौगढ़ की रहने वाली प्रियंका अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थी.

राघौगढ़ में रास्ते में जाम होने की वजह से बस पुल पर खड़ी थी. इसी दौरान प्रियंका बस से नीचे उतरी और नदी के बैकग्राउण्ड में सेल्फी लेने में मशगूल हो गई. तभी प्रियंका का संतुलन बिगड़ा और मोबाइल नदी में जा गिरा. मोबाइल को पकड़ने में प्रियंका भी नदी में जा गिरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here