Home स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टीम के मेजबान बने पीएम, बोले- आपने देश को गौरवान्वित...

महिला क्रिकेट टीम के मेजबान बने पीएम, बोले- आपने देश को गौरवान्वित किया

0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मेजबान बने। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से कहा कि महिला खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से देश की अन्य बेटियों की तरह देश को गोरवान्वित करने का काम किया है। भारतीय टीम इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2017 की उपविजेता बनने के बाद स्वदेश लौट आई है।

इस टूर्नमेंट के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड से हार गई थी। फाइनल मैच की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के समर्थन में एक के बाद एक ट्वीट्स की सीरीज पोस्ट की थी। पीएम ने प्रत्येक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

पीएमओ ने बताया, ‘जब खिलाड़ी और प्रधानमंत्री एक-दूसरे से मुखातिब हो रहे थे, तो महिला खिलाड़ियों ने बताया कि विमिन क्रिकेट पर प्रधानमंत्री को ट्वीट करते उन्होंने पहली बार देखा है। महिला खिलाड़ियों ने कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट देखे, तो उन्होंने खुद पर गर्व, खुश और प्रेरित महसूस किया।

इस मौके पर खिलाडियों ने भी प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछे। महिला टीम ने पीएम से पूछा कि वह दबाव को किस प्रकार हैंडल करते हैं? इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘शरीर, मस्तिष्क और ऐक्शन में बैलेंस बनाने में योग बेहद मददगार है। योग के अभ्यास से दबाव से निपटने ने मदद मिलती है।’

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को कहा, ‘वह वर्ल्ड कप में ‘हारीं’ नहीं हैं। उनकी हार को 125 करोड़ भारतीयों ने अपने कंधों पर उठा लिया है। जिसका मतलब है कि उनकी जीत हुई है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की बेटियों ने इंटरनैशनल लेवल पर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया है और इस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा की जा रही प्रगति से समाज को भी लाभ हो रहा है।’

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने खेल के अलावा स्कूलों में 10वीं, 12वीं के रिजल्ट और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा इसरो जैसे मिशन में दिए जा रहे अतुलनीय योगदान का भी जिक्र किया। महिला टीम ने प्रधानमंत्री को साइन किया हुआ क्रिकेट बैट भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here