साइबर सिटी गुडगांव के पॉश इलाकों में दो अलग अलग जगहों पर पुलिस ने छापा मारकर स्पा की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के अड्डों का पर्दाफाश कर दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कई युवतियां भी शामिल हैं.
पहली कार्रवाई गुडगांव पुलिस ने मिलेनियम सिटी के एमजी रोड पर स्थित सहारा मॉल की दूसरी मंजिल चलने वाले अलाइवा स्पा पर की. जैसे ही पुलिस ने वहां दबिश दी तो कई युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पाया गया. पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त स्पा के मैनेजर और तकरीबन 5 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसी तरह से दूसरे मामले में सेक्टर 50 थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह को सोहना रोड के ओमैक्स मॉल में चल रहे गोल्डन स्पा के बारे में मुखबिर से ख़बर मिली थी. पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि एक दंपति इस स्पा की आड़ में काफी समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चला रहे थे.
कई धंधों की आड़ में चलने वाले देह व्यापार के अड्डों पर गुडगांव पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन इसके बावजूद गुडगांव के पॉश इलाकों में स्पा की आड़ में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.