Home राज्य केरल: RSS मेंबर की हत्या, बीजेपी का बंद

केरल: RSS मेंबर की हत्या, बीजेपी का बंद

0
SHARE

केरल में जारी राजनीतिक हिंसा के बीच तिरुवनंतपुरम में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या किए जाने के विरोध में बीजेपी ने 30 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल बुलाई है। बीजेपी ने आरएसएस कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले के पीछे सीपीएम को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे हुए इस हमले में 34 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता राजेश का बायां हाथ काट दिया गया था। उन्होंने बताया कि हमले की जांच शुरू कर दी गयी है और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

शनिवार रात को आरएसएस कार्यकर्ता राजेश एक दुकान से निकल रहे थे तभी एक गाड़ी में सवार होकर 20 लोगों का एक गैंग वहां पहुंचा और राजेश पर हमला कर दिया। हमलावरों ने राजेश की हॉकी स्टिक से बुरी तरह पिटाई की और उनका बायां हाथ काट दिया। वह करीब 20 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बीजेपी के प्रांतीय अध्यक्ष कुमनम राजशेखरन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे सीपीएम का हाथ है। हालांकि वाम दल के जिला नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रात भर केआईएमएस हॉस्पिटल के चक्कर लगाते रहे। आरएसएस कार्यकर्ता राजेश इडवाकोडे पर हमला होने के बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम के प्राइवेट हॉस्पिटल केआईएमएस में भर्ती कराया गया था जहां उनकी शनिवार रात को मौत हो गई।

पुलिस इंस्पेक्टर मनोज अब्राहम के मुताबिक, यह हमला एक गैंग ने किया था जिसमें सीपीएम का एक कार्यकर्ता भी शामिल था। हालांकि आरोपी और पीड़ित व्यक्ति के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी। पुलिस ने बताया, हम इस मामले में राजनीतिक एजेंडा होने की संभावना की भी जांच कर रहे हैं।

केरल पुलिस सख्त निगरानी रख रही है और केरल बीजेपी के कार्यालय में तोड़फोड़ तथा सीपीएम प्रांतीय सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के पुत्र बिनीश कोडियेरी के घर पर हमले की घटना के बाद 28 जुलाई से तीन दिनों के लिये निषेधाज्ञा लगायी गयी है। इससे पहले शहर में हिंसा से मामलों में सीपीएम के छात्र एवं युवा शाखा के चार लोगों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here