ओवल के मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 239 रन से अपने नाम किया। ओवल के मैदान पर यह 100वां टेस्ट मैच था। 99वें टेस्ट मैच तक ओवल पर कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था, जिसने हैट-टिक ली हो। 100वें टेस्ट मैच में जब अंतिम 3 विकेट बचे थे, तो ओवल मैदान पर मोइन अली ने इतिहास रच दिया। ओवल पर हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
इस टेस्ट की दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मोइन अली ने हैट-ट्रिक के रूप में पहला विकेट डीन एल्गर के रूप में झटका।डीन एल्गर 136 रन बनाकर खेल रहे थे। अली ने एल्गर को पहली स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया।यह मोइन के 16वें ओवर की अंतिम गेंद थी। इस गेंद पर मोइन ने कगीसो रबाडा को 9वें विकेट के रूप में चलता कर दिया।
रबाडा अपनी पहली गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा गए। 16 ओवर समाप्त कर चुके मोइन को यह उम्मीद कम ही थी कि उनके अगले ओवर तक यह मैच बचेगा। क्योंकि इंग्लैंड यहां जीत से सिर्फ 1 विकेट ही दूर था। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने किसी तरह साउथ अफ्रीका की हार को एक ओवर और टाल दिया। केशव ने 77वां ओवर किसी तरह निकाल दिया। यहां से मोइन अली के पास मौका था कि वह अपनी हैटट्रिट पूरी कर लें।
मोने मोर्कल बने हैट-ट्रिक का शिकार
अपनी हैट-ट्रिक बॉल मोइन ने मोने मोर्कल को फेंकी। यह गेंद मोर्कल के पैड से जा टकराई। मोइन अली और उनकी टीम पूरे उत्साह के साथ LBW के लिए अपील करने लगी।लेकिन अंपायर जोइल विल्सन ने इसे नकार दिया। इंग्लैंड के पार DRS था और उसने इस पर चांस लिया। टीवी अंपायर ने देखा, तो मोर्कल आउट पाए गए।
इस तरह मोइन अली को हैट-ट्रिक और इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका पर 239 रन की इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त भी मिली। इसके साथ-साथ मोइन अली ओवल के मैदान पर हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। ओवल के मैदान पर 100वें टेस्ट में कोई गेंदबाज हैट-ट्रिक लेने का कारनामा कर पाया।