सीएम शिवराज सिंह चौहान के सतना दौरे के दूसरे दिन सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बरौंधा सभा के बाद सीएम का हेलिकॉप्टर से जैसे ही बिरसिंगपुर के आसमान में आया, तभी हेलीपैड पर एक सुअर घुस गया, सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से निकलने की लाख कोशिश की, लेकिन सुअर को नहीं निकाल पा रहे थे.
एक बार तो सीएम का हेलिकॉप्टर हेलीपैड के नजदीक आ गया, लेकिन सुअर वहां से नहीं निकल पाया. सुअर और पुलिसकर्मियों के बीच जद्दोजहद को देखकर हेलिकॉप्टर पायलट हवा में ही हेलिकॉप्टर को घुमाता रहा. काफी कोशिशों के बाद सुअर को निकाला जा सका, तब कहीं जाकर सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड कर सका.