चीन अपनी प्रख्यात दीवार ‘ग्रेट वॉल’ के एक हिस्से से होकर 12 किलोमीटर लंबी तेज़ रफ्तार वाली रेल सुरंग बना रहा है, ताकि झांगजियाकू सिटी को इस नेटवर्क से जोड़ा जा सके. झांगजियाकू सिटी बीजिंग के साथ 2022 के शीतकालीन ओलंपिक की सह मेज़बान है.
चीन के सरकारी अखबार की ख़बर में कहा गया कि चीनी इंजीनियरों को बेहतरीन इंटरसेक्शन की पहचान करने में कई महीने का वक्त लगा. अंत में ‘ग्रेट वॉल’ के बैडालिंग खंड के काफी नीचे से ये सुरंग गुजरेगी. विशेषज्ञों ने इसकी काफी तारीफ की है.
350 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनें इस लाइन पर चलेंगी. इससे तीन घंटे का सफर एक घंटे में संभव हो सकेगा. इस लाइन का निर्माण-कार्य 2019 में पूरा होने की संभावना है.
रिपोर्ट में कहा गया कि सुरंग की गहराई चार मीटर से 432 मीटर तक होगी. अब लोग इस परियोजना के पूरा होने की राह देख रहे हैं, जिसमें इस बात का ख़ास ख्याल रखा जाएगा कि इस रेल सुरंग के निर्माण की प्रक्रिया में ‘ग्रेट वॉल’ को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.