Home राज्य अखिलेश का अजब सवाल, शहीद गुजरात से क्यों नहीं?

अखिलेश का अजब सवाल, शहीद गुजरात से क्यों नहीं?

0
SHARE

लखनऊ

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को राज्यों के आधार पर बांटने की कोशिश की है। एसपी अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत समेत देश के हर जगह से जवान शहीद हुए हैं लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ। गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है।

अखिलेश के इस असंवेदनशील बयान पर विवाद हो सकता है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब जम्मू-कश्मीर में पिछले कई महीनों से अशांति है और अक्सर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ के साथ-साथ सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की खबरें आ रही हैं। देश के जांबाज देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं लेकिन राजनीतिज्ञ उनकी शहादत पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रहे।

बुधवार को ही सेना के एक अफसर उमर फैयाज का शोपियां में शव मिला। लेफ्टिनेंट फैयाज एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छुट्टी पर थे, लेकिन आतंकियों के हमले में वह शहीद हो गए। पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here