Home राज्य ‘लव जिहाद’ से अलर्ट रहने के मेसेज को ‘जब प्यार किया तो...

‘लव जिहाद’ से अलर्ट रहने के मेसेज को ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ से दिया जवाब

0
SHARE

शहर की हलचल भरी सड़कों के किनारे की दीवारों पर ऐसे शब्द उकेरे गए हैं जो बेटियों को लव जिहाद से सावधान रहने को कहते हैं। उनपर लिखा है, ‘हिंदू बेटियों लव जिहाद से सावधान रहो।’ हालांकि, कथक डांसर और कन्फ्लिक्टोरियम की फाउंडर अवनी सेठी ने शहर की 5 जगहों पर अपने डांस पर्फॉर्मेंस के जरिए इस हो-हल्ले पर सवाल उठाया है।

अवनी ने लॉ गार्डन के पास की सड़क, आश्रम रोड, रिफॉर्म क्लब, नेताजी मार्ग और पंचवटी रोड्स पर ‘हिंदू बेटियों लव जिहाद से सावधान रहो’ के बैकड्राप के सामने मुगल-ए-आजम फिल्म के गाने ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ पर अवनी ने डांस किया।

अवनी कहती हैं, ‘शहर की ये सड़कें शांत नहीं रहतीं, बल्कि बेहद व्यस्त रहती हैं, इन सड़कों पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इन सड़कों पर ऐसी धमकियों वाले शब्दों को लिखा जाना हमें ऐसी राजनीति की ओर ले जा रहा है जिसका आधार डर है।’

अवनी कहती हैं कि शहर की सिर्फ इन्हीं सड़कों पर यह धमकी नहीं दिखती, बल्कि कई जगहों पर ये शब्द लिखे दिखाई दे जाएंगे। अवनी ने हर जगह इसी गाने पर परफॉर्म किया। उन्होंने यही गाना चुना क्योंकि इसी के जरिए इन शब्दों को जवाब दिया जा सकता था।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सड़क पर परफॉर्म करना बेहतर क्यों समझा तो उन्होंने कहा कि बैकड्रॉप में ये शब्द अपने आप में बताने को काफी हैं कि वह कहना क्या चाहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here