तमिलनाडु में अपनी स्थिति मजबूत करने और खुद को द्रविड़ विरासत को संभालने की प्रबल दावेदार के तौर पर पेश करने के लिए अब बीजेपी पूरी तरह तैयार है। पूर्व सीएम जे. जयललिता के निधन और DMK चीफ एम करुणानिधि के सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद बनी खाली जगह को भरने के लिए बीजेपी जुट गई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष टी. सौंदराराजन ने बताया, ‘हमने ऐसे 120 चुनावी क्षेत्रों की पहचान की है, जहां हमारी पार्टी ने बीते कुछ सालों में सुधार किया है। पार्टी की बुनियाद को मजबूती देने के लिए फुल टाइम मेंबर्स भी लगाए गए हैं।’ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद नई रणनीति विकसित करने में मदद की है।
बीजेपी ने 10 हजार पदाधिकारियों को अपने विस्तारक कार्यक्रम में लगा दिया है। इनका काम लोगों से संपर्क स्थापित करके उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी की मेंबरशिप के लिए तैयार करना है। एक बीजेपी नेता के मुताबिक जयललिता के भरोसेमंद उत्तराधिकारी पन्नीरसेल्वम पीएम मोदी की पसंद बन गए हैं लेकिन अगर पलानीसामी शशिकला के परिवार को दूर रखे तो बीजेपी को ईपीएस कैंप से भी गुरेज नहीं हैं।
राज्य से लेकर मंडल स्तर तक की कार्यकारिणी समिति समय-समय पर विविध राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे हैं। इसी बैठक के दौरान पूरे राज्य में 65 हजार बूथों पर झंडा फहराने का फैसला भी लिया गया था। समय पूर्व निगम चुनाव और शिक्षा के स्तर को सुधारने की मांग को लेकर पार्टी का युवा मोर्चा 7 अगस्त को चेन्नै में एक विशाल रैली निकालेगा। युवा मोर्चा की प्रमुख पूनम महाजन भी इस रैली में हिस्सा ले सकतीं हैं।
पार्टी 22 और 23 अगस्त को होने जा रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के तमिलनाडु दौरे को भी प्रमुखता से लोगों के सामने पेश कर रही है। शाह इस दौरान ओबीसी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। शाह की रणनीति के मुताबिक फिलहाल जयललिता की मौत के बाद जो राजनीति में खाली जगह बनी है उसका फायदा कांग्रेस या डीएमके को उठाने से रोकना है।
वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद एल. गणेशन ने बताया, ‘अमित शाह का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं को 2019 आम चुनाव के लिए तैयार करने के लिए है।’ गणेशन ने कहा, ‘बीजेपी किसी दूसरी पार्टी की कमजोरियों पर निर्भर नहीं है। हमारी पार्टी के आधार का विस्तार हुआ है।’ सूत्रों के मुताबिक शाह के तमिलनाडु आने पर कुछ चौंकाने वाली घोषणाएं भी की जा सकती हैं।
ओ पन्नीरसेल्वम वाला धड़ा लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संपर्क में रहा है और पन्नीरसेल्वम के करीबी सूत्र के मुताबिक वह अमित शाह के तमिलनाडु दौरे पर उनसे मुलाकात भी करेंगे। गणेशन ने कहा, ‘हम किसी पार्टी को तोड़ना नहीं चाहते। बल्कि, हम चाहते हैं कि AIADMK सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। उन्हें एकता बनाए रखनी चाहिए।’ एक हफ्ते से कम समय के अंदर पन्नीसेल्वम और पीएम मोदी की दो मुलाकात ने मुख्यमंत्री ईं. पलानीसामी धड़े में हलचल पैदा कर दी थी।