लीजिए, एक बार फिर चर्चा में छाई हुई हैं अंगूरी भाभी। मामला ‘बिग बॉस’ का है भई। टीवी जगत की ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे यानी ‘भाबी जी’ तो आपको याद होंगी ही। सूत्रों की मानें तो ‘बिग बॉस’ के आनेवाले सीजन के लिए ‘भाबी जी’ को चुन लिया गया है। बता दें कि कॉमिडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में पहली ‘अंगूरी भाबी’ का किरदार निभाने वालीं शिल्पा का शो के प्रड्यूसर से विवाद हो गया था। इतना ही नहीं, शिल्पा ने शो की प्रड्यूसर बेनिफर के पति संजय कोहली पर सेक्शुअल प्रताड़ना का आरोप भी लगा चुकी हैं।
वह ‘सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन’ से भी पंगा ले चुकी हैं। शिल्पा ने प्रड्यूसर और CINTAA और इंडियन फिल्म ऐंड टीवी प्रड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) पर भी केस कर चुकी हैं। अब देखना यह है कि क्या रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर आकर भी शिल्पा अपना जलवा बरकरार रख पाती हैं! खैर, ये तो वक्त ही बताएगा। ‘बिग बॉस11’ इस साल सितंबर में शुरू होना है, जिसकी थीम भी पिछली वाली थीम जैसी ही है। शो में जहां सिलेब्रिटीज़ होंगे, वहीं कुछ आम लोगों की भी मौजूदगी होगी।