Home राज्य मप्र नेता 100 करोड़ का घर खरीदता है, आम इंसान जरूरत पूरी नहीं...

नेता 100 करोड़ का घर खरीदता है, आम इंसान जरूरत पूरी नहीं कर पा रहा’

0
SHARE

भोपाल

भाजपा नेता वरुण गांधी ने रविवार को राजनीति और राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज का नेता पांच करोड़ की गाड़ी में घूमता है और 100 करोड़ रुपए का घर बनाता है, जबकि दूसरी तरफ आम आदमी अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है। वरुण गांधी रविवार को समन्वय भवन में राजनीतिक सुधार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे।

वरुण ने कहा कि भारत में आर्थिक-सामाजिक असंतुलन अब उत्पीड़न बनता जा रहा है। हम शिक्षा में हर साल भले ही 500 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हों, लेकिन उसमें से 72 प्रतिशत पैसा बिल्डिंग बनाने में खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि 10 साल में लोगों ने शिक्षा के लिए करीब साढ़े दस हजार करोड़ रुपए का लोन लिया है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।

पिछले 15 साल में 22 करोड़ नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। ऐसे में इस बात पर विचार करना चाहिए कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था के लिए भारी भरकम लोन लेने का क्या फायदा है। वरुण गांधी ने कहा कि देश ने तरक्की तो की है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की जरूरत है।

सरकार से ज्यादा आम आदमी काम कर लेता है
वरुण गांधी ने सरकार की योजनाओं की सफलता को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं के जरिए इतना काम नहीं कर पाती, जितना आम आदमी कर लेता है। गांधी ने अपने भाषण में इससे संबंधित कई राज्यों के किस्से भी सुनाए।

वरुण गांधी के दौरे की पार्टी को जानकारी नहीं
वरुण गांधी रविवार को भोपाल दौरे पर थे, लेकिन उनकी तरफ से प्रदेश भाजपा को दौरे की कोई जानकारी नहीं दी गई। भाजपा में इसे लेकर काफी चर्चा भी रही। गौरतलब है कि वरुण गांधी फिलहाल भाजपा में उपेक्षित चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here