Home राज्य मप्र जबलपुर में पिकअप व्हीकल पलटने से 11 मजदूरों की मौत, 15 जख्मी

जबलपुर में पिकअप व्हीकल पलटने से 11 मजदूरों की मौत, 15 जख्मी

0
SHARE

प्राइवेट ड्राइवर नशे में चला रहा था सरकारी गाड़ी

जबलपुर

शहर के पास वन विभाग का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस पूरे मामले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। विभाग ने अपनी सरकारी गाड़ी तेंदूपत्ता ठेकेदार को मजदूर लाने के लिए दी थी। वाहन को ठेकेदार का ड्राइवर शराब पीकर चला रहा था। नशे की हालत में मोड पर वह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह पुलिया की रेलिंग तोड़कर करीब 25 फीट नीचे जा गिरी।

मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही वन विभाग को लगी, देर रात ही आनन-फानन में पुलिया से नीचे गिरी गाड़ी को उठा लिया गया। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां गाड़ी नहीं थी। आरोप ही की वन विभाग ने अपनी लारवाही छिपाने के लिए गाड़ी को वहां से हटा दिया। जानकारी के मुताबिक तेंदूपत्ता ठेकेदार महाराष्ट्र के गोंदिया से इन मजदूरों को लेकर देर रात ट्रेन से जबलपुर आया था। इसके बाद वहां से इन्हें चरगंवा लाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here