Home बॉलीवुड बाबा रामदेव बॉलिवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू

बाबा रामदेव बॉलिवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू

0
SHARE

डांस बेस्ड रिऐलिटी शो में गेस्ट के रूप में नज़र आ चुके योग गुरु बाबा रामदेव अब एक अन्य रिऐलिटी शो में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जज की कुर्सी संभालते नज़र आएंगे। अब सुनने में आया है कि वह फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं।

कहा गया है कि वह देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म ‘ये है इंडिया’ में नज़र आनेवाले हैं। दरअसल बाबा रामदेव फिल्म के एक गाने ‘सइयां सइयां’ में दिखेंगे, जिसे लिखा है तपेश पवार ने और गाया है जावेद अली ने। लोम हर्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 साल के एक NRI पर आधारित है जो भारत को पिछड़ा हुआ देश मानता है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है उसे अपनी गलती का एहसास होता है।

इस फिल्म में गेवी चहल और इंडो-ब्रिटिश मॉडल ऐक्ट्रेस डिएना उपल नज़र आएंगे, जिसे राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के इलाकों में फिल्माया गया है। जब बाबा को फिल्म के बारे में बताया गया तो वह तैयार हो गए क्योंकि यह फिल्म देश से जुड़ी थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म इंडिया की तस्वीर पेश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here